बलरामपुर: जल शक्ति अभियान का उद्देश्य मानसून की शुरुआत से पहले कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण, मौजूदा तालाबों और जल निकायों को पुनर्जीवित करके नए जल निकायों का निर्माण, चेक डैम का प्रावधान, आर्द्रभूमि और नदियों का कायाकल्प करके वर्षा जल का दोहन करना है। जल शक्ति अभियान 2.0 के तहत् भारत सरकार से गठित टीम के सदस्य आशीष कुमार सक्सेना, निदेशक आईआरएसएसई नई दिल्ली एवं उद्देश्य कुमार तकनीकी अधिकारी, सेन्ट्रल ग्राउण्ड वाटर बोर्ड एन.सी.सी.आर रायपुर के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में निर्मित जल संरक्षण अन्तर्गत किये गये कार्याें का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्मित संरचनाओं के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए उससे मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से बताया।

टीम द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत् राजपुर के ग्राम पंचायत जिगड़ी में आईडब्ल्यूएमपी एवं कृषि विभाग द्वारा चन्द्रगढ़ नाले में विभिन्न संरचनाओं एवं ड्रिप सिंचाई के माध्यम से कराए गए कार्य का अवलोकन किया गया तथा इसी तरह अन्य जगहों पर भी नाले में विभिन्न संरचनाओं को निर्माण कराने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में विकासखण्ड शंकरगढ़ के मानपुर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण कर ग्रामीणों से तालाब का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु श्रमदान करने का अनुरोध किया गया है। ग्राम पंचायत सिहार में महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित डबरी में संस्था बीआरएलएफ के द्वारा प्रोत्साहित एवं तकनीकी मार्गदर्शन के आधार पर मछली पालन को देखकर अन्य विकासखण्डों में भी मछली पालन हेतु हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये।

छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना अन्तर्गत मनकेपी के गौठान में बने संरचनाओं को टीम द्वारा अवलोकन किया गया तथा गौठान में स्व-सहायता समूह के द्वारा मिर्च की खेती को देखकर समूह की महिलाओं की सराहना की। नरवा विकास कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोधी के फुलझर नाला में निर्मित सभी संरचनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य रूप से गली प्लग, बोल्डर चेक, गेबियन संरचना, कन्टूर ट्रैंच, कन्टूर पाल आदि संरचनाओं का अवलोकन किया तथा नरवा विकास कार्यक्रम की सराहना करते हुए अन्य विभाग/योजना/मद से अभिसरण के माध्यम से सेन्ट्रल ग्राउण्ड वाटर तकनीक का उपयोग कर संरचनाओं को और अच्छे से बनाने के भी निर्देश दिये।

जल शक्ति अभियान 2.0’’ के तहत् जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में भारत सरकार से गठित टीम के साथ निरीक्षण के दौरान पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!