सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की जिला चिकित्सालय सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने हेतु जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अप्रैल 2022 को दुरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर से रेफर किये गये सुमित्रा के 2 माह के नवजात शिशु को जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल (जिला चिकित्सालय) सूरजपुर के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय नवजात शिशु का वजन सामान्य वजन से बहुत कम था, जन्म के समय शिशु का वजन 800 ग्राम था, जो अत्यंत कम वजन के तौर पर देखा जाता है, जिससे लो बर्थ वेट कहते है। शिशु का जन्म समय से पूर्व हुआ था। नवजात शिशु को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, साथ ही सांस की गति तेजी से चल रही थी। इसी बीच बच्ची को खून की कमी होने पर एम.सी.एच. अस्पताल के स्टॉफ नर्सों द्वारा खून प्रदाय कर 4 बार बच्ची को खून चढ़ाया गया। एक माह तक लगातार बच्ची को ऑक्सीजन पर ही रखा गया था एवं पाईप से दूध पिलाया जा रहा था। बीच में बच्ची को पीलिया होने पर फोटो थेरेपी से इलाज भी कराया गया।
जिसके उपचार हेतु शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता के द्वारा नवजात शिशु को भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। साथ ही जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंक पटेल, डॉ. अजय मरकाम एवं एसएनसीयू स्टॉफ के अथक प्रयास के द्वारा नवजात शिशु का सफलतापूर्वक उपचार कर नवजात शिशु को पूर्ण रूप से स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया, जो कि जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है। 27 जून 2022 को नवजात शिशु को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के उपरांत वजन 1.3 किलो के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया।