सूरजपुर: कलेक्टर इफ़्फत आरा ने भैयाथान राजस्व अनुभाग के तहसील भैयाथान और ओड़गी में विभिन्न शासकीय कार्यालय, तहसील न्यायालय, स्वस्थ्य केन्द्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास, गोठान, सहकारी सोसायटी एवं खाद गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय योजनाओं को समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भ्रमण निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र दर्रीपारा, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी, एनआरसी ओड़गी, जनपद पंचायत ओड़गी, तहसील न्यायालय ओड़गी, सहकारी सोसाइटी ओड़गी, खाद गोदाम ओड़गी, खर्रा गोठान, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र खर्रा, छात्रावास खोंड, गोठान खोंड का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं को समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिये और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सागर सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी चंद्रबेश सिसोदिया सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!