बलरामपुर: एसडीओपी ने अपने अनुभाग स्तर पर वाड्रफनगर पुलिस अनुभाग अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों की बैठक एसडीओपी कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में एसडीओपी वाड्रफनगर द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिए गए। थाना /चौकी समस्त लंबित अपराध/ मर्ग /शिकायत का निराकरण प्रभारी स्वयं रूचि लेकर करें।
एसडीओपी ने क्षेत्र में चिटफंड से संबंधित कोई भी गतिविधि होने पर सतर्कता से ऐसे व्यक्तियों पर निगाह रखी जावे ऐसे सूचना मिलने पर अपराध पंजीबद्ध करें।पेट्रोलिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें रात्रि गश्त एवं दिन के समय पेट्रोलिंग में खासकर बैंक लाज ढाबा होटल तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार आदि स्थानों पर विशेष ध्यान देवें। थाना अंतर्गत एनडीपीएस के सभी मामलों में नष्टीकरण करने की आवश्यक कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जावे।