बलरामपुर: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को बस्ता रहित दिवस घोषित किया है और इस दिन पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को योग, क्रीडा प्रतियोगिता, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधि और खेल कूद का आयोजन करने का निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों से शासन के निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करने को कहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस साल शनिवार को बैग लेस डे बनाने संबंधी निर्देश जारी किया है। इसके तहत पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को शनिवार को बिना बैग लिए स्कूल बुलाए जाना है। निर्देशानुसार इस दिन सह संज्ञानात्मक विकास पर जोर दिया जाना है। इसके तहत स्कूलों में व्यायाम, योग, खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य शिक्षा, कला शिक्षा और पाठ्य पुस्तकों के अलावा पुस्तकालय एवं अन्य पठन-पाठन सामग्रियों का उपयोग सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए प्रधान पाठक माह के प्रत्येक शनिवार की गतिविधियों की योजना बनाएगा जिसे सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का नाम उनके ड्राइंग, पेंटिंग, निबंध और अन्य कला कृति का प्रदर्शन किया जाना है।