सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग ली थी और थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाते हुए अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति मारूती सुजुकी आर्टिका कार क्रमांक जेएच 01 ईपी 7056 में अवैध रूप से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां लेकर बिक्री करने हेतु झारखण्ड नगरउटारी से प्रतापपुर-भैयाथान होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में शनिवार को चौकी बसदेई की पुलिस ने ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर आर्टिका कार सहित 3 व्यक्ति मोहम्मद हसान पिता कमरूद्दीन खलीफा उम्र 25 वर्ष निवासी बंशीधरनगर, थाना नगरउटारी जिला गढ़वा, रमिज राजा उर्फ आसू पिता इम्तियाज अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी बंशीधरनगर, थाना नगरउटारी जिला गढ़वा एवं आलम अंसारी पिता गुलाम नबी अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी कधवन बरटोला, थाना नगरउटारी जिला गढ़वा झारखण्ड को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 400 नग व रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 400 नग कुल 800 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 3 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त आर्टिका कार कीमत करीब 10 लाख रूपये का जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।