अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव पहली बार शनिवार को मैनपाट पहुंचे। उन्होंने ट्राईबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के कार्यों में गति लाए जाने तथा जल्द से जल्द मैनपाट में उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधा पर्यटक को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड में अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के लोकेशन एवं यहां पर निर्माणाधीन पर्यटक सुविधाओं के विकास को देखकर खूब तारीफ की । मैंनपाट के कमलेश्वरपुर में ट्राईबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगभग 48 एकड़ में कर्मा एथेनिक रिसोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है।
पर्यटकों को यह सुविधा इसी वर्ष माह सितंबर-अक्टूबर के बीच मिलने की संभावना है पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्रीवास्तव के साथ एक कुशल इंजीनियर भी थे जिनके द्वारा स्थल पर ही निर्माण एजेंसी टीसीआईएल को पर्यटकों की सुविधाओं की दृष्टिकोण से कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए जाने के लिए निर्देश दिए गए।
निर्माणाधीन कर्मा एथेनिक रिसोर्ट सरगुजा के आदिवासियों के जीवन शैली को बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित करने का कार्य किया जा रहा है। कर्मा एथेनिक रिसोर्ट मैं पर्यटकों के ठहरने के लिए 20 कॉटेज इंटरप्रिटेशन सेंटर कैफिटेरिया, ओपन थिएटर, नेचर ट्रेल, कॉन्फ्रेंस हॉल, अटैच लेट बाथ के साथ टेन्ट प्लेटफार्म, पैगोडा सौवेनिर शॉप, इको किचन आदि की सुविधाएं पर्यटक को मिल सकेगी।
कर्मा एथेनिक रिसोर्ट के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी, मैनपाट के शैला रिसोर्ट प्रबधंक व टीसीआईएल के इंजीनियर उपस्थित थे।