अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव (भा.पु.से) द्वारा सरगुजा जिले में नशा उन्मूलन के तहत् विशेष अभियान ‘नवाबिहान’ चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने उक्त अभियान के तहत् नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रकात गवर्ना के निर्देशन में थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक रूपेश नारंग व उसकी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी की सीतापुर शहर से लगे हुए ग्राम महेशपुर के एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट की बिक्री की जा रही है। जिस पर सीतापुर पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी 10 जुलाई 2022 के सुबह मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त व्यक्ति नशीली टेबलेट रखकर बिकी करने हेतु महेशपुर से सीतापुर की ओर ग्राहक के तलाश में घुम रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल हमराह टीम के साथ ग्राम सोनतराई चौक भवराडाड के पास गवाहों की उपस्थिति में स्टाफ की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पुछताछ करने पर अपना नाम दिपक गिरी साकिन महेशपुर थाना सीतापुर का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से 576 नग अवैध नशीली टेबलेट कीमती करीबन 7,000 रूपये का मिला, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 226/22 कायम कर धारा 21. एन. डी. पी. एस. एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग, उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह, प्र. आर. गौटिया राम मरावी, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आर. पंकज देवांगन, मनोहर, अर्जन राम पैकरा, शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!