सूरजपुर:  कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर ग्राम नवाटोला एवं कुबेरपुर तहसील बिहारपुर में अवैध रूप से खाद भण्डारण की सूचना पर 13 जुलाई को तहसीलदार बिहारपुर संजय शर्मा के नेतृत्व में खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां ग्राम नवाटोला के खाद विकेता प्रेमलाल के गोदाम में 79 बोरी डी.ए.पी. खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। इसी तरह ग्राम कुबेरपुर में भी मोतीलाल यादव के खाद दुकान से 700 बोरी (35 टन) अन्नदाता जीबो खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर कार्यवाही की गई  है। कार्यवाही में तहसीलदार संजय शर्मा बिहारपुर, कमला प्रसाद यादव राजस्व निरीक्षक, भरतराम पैकरा पटवारी, ओमप्रकाश पटवारी, शशिकांत पैकरा ग्रा.कृ.वि.अ, श्री मोतीलाल आरक्षक थाना बिहारपुर का विशेष सहयोग रहा।

गौरतलब है कि कलेक्टर इफ्फत आरा ने जिले में कृषकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, विक्रय प्रतिस्थानों का निरीक्षण करने, खाद, बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी को रोकने तथा गुणनियंत्रण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज अधिनियम 1966 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 (नियम 1971) के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का संयुक्त रुप से विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जिसमें सूरजपुर से दल प्रभारी संजय राठौर तहसीलदार, निरजकांत तिवारी, सहायक दल प्रभारी एनपी सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, अनिल सोनी कृषि विकास अधिकारी, भैयाथान से ओपी सिंह तहसीलदार, सहायक प्रभारी दल अधिकारी अशोक कुमार सोनवानी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी, ओड़गी से सालिक राम गुप्ता तहसीलदार, संजय शर्मा तहसीलदार बिहारपुर, सहायक दल प्रभारी अधिकारी राजेश चौधरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केके सिंह, कृषि विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

 इसी तरह रामानुजनगर से उमेश कुशवाहा तहसीलदार, सहायक दल प्रभारी श्री प्रफुल्ल गुप्ता वरिष्ठ कृषि अधिकारी, प्रेमनगर से अमृता सिंह तहसीलदार, सहा. दल प्रभारी अधिकारी आरएल भारिया सहा. संचालक कृषि एवं प्रतापपुर से प्रतीक जायसवाल तहसीलदार, तेजूप्रसाद यादव, सहा. दल प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार वर्मा अनु. कृषि अधिकारी तथा शिवशंकर प्रसाद यादव वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!