सूरजपुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क किनारे साफ सफाई के साथ कूड़ा करकट का उचित निदान किया गया। विद्यालय परिसर में घास उन्मूलन कर पूर्व लगे पौधारोपण को संरक्षित करते हुए पूरे परिसर को साफ सफाई किया गया साथ ही कूड़ा करकट निदान कर पूरे परिसर को स्वच्छ किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मुख्य कार्य प्लास्टिक निदान व प्लास्टिक निपटान का भी कार्य पूर्ण रूप से किया गया।
रासेयो शा. बालक उ.मा. वि. सूरजपुर के द्वारा स्टेडियम ग्राउंड, स्कूल परिसर, बीईओ ऑफिस परिसर तथा स्टेडियम रोड के किनारे-किनारे लगे गाजर घास को उखाड़ कर उनका उन्नमूलन किया गया। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 से अधिक स्वयं सेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। साथ ही विद्यालय के अन्य छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।