बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने 9 नग मवेशी बूचड़खाने ले जाते 3 तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा, एक मवेशी की मौत हो गई।ज़ब्त मवेशी की अनुमानित लागत 30 हज़ार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे लखनपुर से पिकअप में 9 नग मवेशी लोड़ कर तस्कर बूचड़खाने ले ले जा रहे थे। थाना के सामने पुलिस ने पिकअप को रुकवा कर वाहन की तलाशी ली। पिकअप में 9 नग मवेशी लोड था पुलिस ने चालक व मालिक से दस्तावेज की मांग की मगर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने 9 मवेशी व पिकअप जब्त किया। वाहन में ग्राम लहपटरा थाना लखनपुर निवासी 31 वर्षीय बाबूलाल पिता रामप्रसाद, ग्राम सोनपुरवा थाना रंका जिला गढ़वा निवासी 30 वर्षीय हुसैन अंसारी पिता कुतुबुद्दीन अंसारी व ग्राम कोसगा थाना लखनपुर निवासी 48 वर्षीय बंधन पिता रूपनारायण को गिरफ्तार कर तीनो के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ), के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।