बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बेजा कब्जा हटाने गए तहसीलदार नगर पंचायत के टीम और अन्य अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और गंदी गंदी गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ है मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज कर लिया है और यह बदसलूकी करने का पूरा मामला भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिग्गज नेता के ऊपर है।


तहसीलदार विनीत सिंह, नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का और आरआई, पटवारी के साथ ही अन्य अधिकारी वार्ड नंबर 11 में बेजा कब्जा हटाने गए हुए थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा पूर्व सांसद प्रतिनिधि नेता अरुण केसरी उनके भाई और बेटों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की भी हुई। भाजपा नेता इस कार्रवाई को गलत बता रहे थे और अधिकारी के साथ लगातार गाली गलौज कर रहे थे इस दौरान वहां मौजूद कुछ दूसरे लोगों के साथ भी इन लोगों ने बदसलूकी की। अधिकारियों के साथ बदसलूकी का यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है और अब यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। मामले में नगर पंचायत के सीएमओ दीपक एक्का की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने इसमें अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!