बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में किसानों को अमानक खाद न मिलने से भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक के सामने धरना प्रदर्शन कर सोसायटी में ताला जड़ा।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है और प्रदेश में किसान अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है। हालात है कि सैकड़ो किसान आत्महत्या कर चुके है। पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों को यूरिया खाद 625 रुपए प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है। वहीं प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद रेत, मिट्टी मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी (90 किलो) 1000 रुपए क्विंटल में लेने के लिए बाध्यता कर किसानों को लूटने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे है। छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है और आज प्रदेश में किसानों के हालत बद से बदतर है। अमानक वर्मीकंपोस्ट खाद की बाध्यता से प्रदेश भर के किसानों की कमाई गोबर के साथ मिट्टी में मिल जाएगी जिसमें किसानों के 700 करोड़ रुपए की डकैती राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, गौरीशंकर अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे , विजय यादव , दीपक मित्तल , परमेस्वर यादव , गोपाल साहु , सूरज राम , गंगा यादव , प्रवीण सिंह , राजेन्द्र सिंह आदि भाजपाइयों उपस्थित थे।