बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर मादक पदार्थ रखा एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नशीली मादक पदार्थ जब्त किया।
यह मामला गंभीर किस्म का होने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक को अवगत कराया जाकर उक्त वरिष्ट अधिकारीयो द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए ततपरता से कार्यवाही करने का निर्देश देने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी मार्गदशन में सूचना वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह की टीम रवाना होकर आरोपी के पास दबिश दी गई। वैधानिक तलाशी के दरम्यान आरोपी के कब्जे कोडेक्स कप सीरप 16 नग एवं ऑनरेक्स कप सीरप 09 नग कुल 25 बॉटल नशीली कफ सीरप एवं 1800 नग एल्प्राजोलम टेबलेट प्राप्त हुआ। जो कुल 6725 रूपये का है। आरोपी पूर्व नशे का कारोबारी रहा है। वर्ष 2018 में भी इसके पास से नशीली मादक पदार्थ प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी सुनील जायसवाल पिता लल्लू प्रसाद जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी कर्रा थाना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज(छ.ग.) का कृत्य धारा सदर के तहत् प्रथम दृष्टया दंण्डनीय होना पाये जाने पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के 23 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में दौरान थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, मालती तिवारी, आरक्षक पवन सिंह, नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, सुनिल तिर्की, बिजेन्द्र भगत, चालक आरक्षक अजय टोप्पा महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, करिशमा एक्का का सक्रिय योगदान रहा।