अंबिकापुर/सेदम: छत्तीसगढ़ के अधिकारी – कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले बतौली तहसील प्रांगण में पांच दिवसीय कलम बंद- कामबंद हड़ताल का आज पहला दिन रहा है। बतौली ब्लाक के समस्त विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा अपनी मुख्य मांगे केंद्र के समान देय तिथि से 34 परसेंट मंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे ।
कलमबंद -काम बंद हड़ताल से विकासखंड बतौली के सभी स्कूल बंद थे स्कूली बच्चे जिन्हें हड़ताल के बारे में पता नहीं था वह स्कूल आकर वापस घर लौटे।हड़ताल से सभी विभागों के काम काज ठप्प रहे और जनपद पंचायत बतौली ,विकास खंड शिक्षा कार्यालय, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास विभाग के कार्य प्रभावित हुआ है। कलम बंद काम बंद हड़ताल में ब्लॉक संयोजक अमरनाथ राय, विष्णु गुप्ता ,राजेश गुप्ता, लव गुप्ता, परमानंद गुप्ता ,सिविल सर्जन पैकरा, जलजीत सिंह, पीलू राम, अनिल पैकरा ,अनिल चौहान , बुद्धसायपैकरा, देवेंद्र सिंह ,जवाहर खलखो ,विष्णु बैग, सबलसाय,दयाराम ,योगेंद्र गुप्ता, उर्मिला दास ,सुशीला साहू, एजाज खान ,मोतीराम, दिनेश्वर भगत ,वीरेंद्र सिंह ,अजय सिंह, नंदकिशोर राम आदि समस्त अधिकारी कर्मचारी समिल हुए हैं।