नई दिल्ली- संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। आज भी लोकसभा व राज्यसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर कामकाज को स्थगित करने का नोटिस दिया है। इससे पहले सातवें दिन तक संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला था। विपक्षी सांसदों ने बढ़ती महंगाई व GST के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ सदन में नारेबाजी की थी।

हालांकि, इस दौरान राज्यसभा में हंगामा करने पर TMC समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों पर कार्रवाई की गई। 19 सांसदों को संसद की एक सप्ताह की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। जिस पर आज संसद में हंगामा देखने को मिल सकता है। सांसदों के निलंबन पर विपक्ष आज भी सदन की कार्यवाही को बाधित कर सकता है। वहीं, सरकार लगातारा विपक्ष से सदन की कार्यवाही को चलने देने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के चार सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान चारों सदस्य नारेबाजी और सदन के भीतर तख्तियां लहरा रहे थे। जिसके बाद चारों सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से सदन में नारेबाजी और तख्तियां नहीं लाने की अपील की थी।

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था। लेकिन आठ दिन के बाद भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा है कि संसद में महंगाई के मुद्दे पर जल्द ही चर्चा होगी। उनके मुताबिक, वित्त मंत्री सीतारमण जो Covid-19 से पीड़ित थी, वह एक या दो दिन में वापस आएंगी, फिर सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!