बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला मुख्यालय के चान्दो रोड़ में स्थित सी-मार्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी-मार्ट में उपलब्ध सामग्रियों की जानकारी ली तथा कहा कि स्व-सहायता समूह द्वारा जो प्रोडक्ट का उत्पादन महिलाएं कर रही है उसे सी-मार्ट में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सी-मार्ट का उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों को सी-मार्ट के माध्यम से आमलोगों तक पहुंचाना। इस दौरान सी-मार्ट से आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास आश्रम हेतु कलेक्टर के समक्ष सतू की खरीदी की।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर टांडिया सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।