सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: जनपद पंचायत में करारोपण के पद पर पदस्थ मोहन राम साहू द्वारा जनपद छेत्र के 42 पंचायतों के सरपंचो को जाँच के नाम पर डरा धमका कर धारा 40 लगवा कर सरपंच पद से हटवाने की धमकी देकर लम्बे समय से बड़ी रकम की उगाही की जा रही है जो सरपंच पैसा देने से मना करता है उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा जिससे परेशान होकर सरपंचो ने इस बात की शिकायत सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश बड़ा से की सरपंचो की शिकायत को लेकर सरपंच संघ के प्रतिनिधि खाद मंत्री अमरजीत भगत के यहाँ पहुंचे और सरपंचो की समस्या से उनको अवगत कराया मामले को गम्भीरता से लेते हुए खाद मंत्री द्वारा सरपंचो को कार्यवाही का आस्वान दिया गया।शिकायत पर जनपद सी ई ओ संजय कुमार द्वारा करारोपण को सभी पंचायतो के निरीक्षण कार्य से हटा कर सरपंचो के शिकायत के लिए दो दिवस के भीतर लिखित जवाब मांगा गया है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश बड़ा से चर्चा करने पर बताया गया कि करारोपण मोहन साहू लम्बे समय से इसी जनपद पर डटे हुए हैं और लगातार सरपंचो को इनके द्वारा परेशान कर अवैध उगाही की जा रही जो सरपंच पैसा के लिए मना करता है उसे इनके द्वारा परेशान किया जा रहा है जिसे लेकर हम लोगों ने इस छेत्र के विधायक प्रदेश के खाद मंत्री अमरजीत भगत को सरपंचो की समस्या से अवगत कराया और करारोपण को इस जनपद से हटाये जाने के मांग की गईं है मंत्री द्वारा उचित कार्यवाही का आस्वान भी हम सरपंचो दिया गया है।