बलरामपुर: जिले में 01 अगस्त से 15 अक्टूबर तक “आपके द्वार आयुष्मान” भारत अभियान के तृतीय चरण का संचालन किया जायेगा। जिसके तहत अभियान का उद्घाटन 01 अगस्त को जिला, नगरीय निकाय, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। योजना के सफल संचालन हेतु कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर हेमलाल गायकवाड़ को जिला नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोडल एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि जिले में अब तक कुल 4 लाख 38 हजार 102 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है, जिसके अनुसार अब तक जिले में मात्र 59.34 प्रतिशत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं, किन्तु शेष छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन अभी नहीं किया जा सका है, उन्हें तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण एनएचए अनुबंधित कम्पनी को भी जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु संलग्न किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में कार्यरत सीएससी कम्पनी एवं जिले के समस्त अनुबंधित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में पी.एम.ए.एम/कियोस्क ऑपरेटरों द्वारा भी उक्त संस्थानों पर अभियान के दौरान निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन निरंतर जारी रहेगा। इस विशेष अभियान हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। राज्य शासन द्वारा “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान के समीक्षा समय-समय पर की जायेगी। अभियान का संचालन एक-एक करके सर्वाधिक शेष हितग्राहियों वाले विकासखण्ड से प्रारंभ करते हुए एवं पूर्व की भांति रूट चार्ट बनाकर कार्य किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!