नई दिल्ली: महंगाई को लेकर आज राज्यसभा में चर्चा हो सकती है। विपक्षी दल महंगाई पर चर्चा की कई दिनों से मांग कर रहे थे। इसको लेकर 1 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा भी हुआ था। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा था। सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि 2 अगस्त को राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हैं। महंगाई के मुद्दे को राज्यसभा में रखने पर हम सहमत हैं। खड़गे ने कहा कि जब पूरे भारत में लोग महंगाई से प्रभावित हैं, तो लगता है कि भाजपा इससे अप्रभावित है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने आश्वस्त कराया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा होगी। फिर भी विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को शंका है सरकार ने जो अच्छे काम किए वो सामने आएंगे और हम उन्हें बेनकब कर देंगे। विपक्ष अब महंगाई की चर्चा, जीएसटी पर चर्चा से भाग रही है। ये स्पष्ट हो गया है।

इससे पहले, सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में महंगाई को लेकर जवाब दिया था। निर्मला ने कहा कि बाकी देशों की तुलना में भारत में हालात बेहतर हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि अमेरिका जैसी मंदी आने का कोई सवाल ही नहीं है। दुनिया की तमाम एजेंसियां कह रही हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बन चुका है। यह भारत की जनता की बदौलत संभव हो पाया है। लेकिन विपक्ष को यह नहीं दिख रहा है। केवल राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।

वहीं, लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘बीते 14 महीने से देश में महंगाई दर दोहरे अंक में है। 30 सालों में ये सबसे ज्यादा है। उपभोक्ता खाद्य मूल सूचकांक आसमान छू रहा है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों- चावल, दही, पनीर पर जीएसटी बढ़ी है। यहां तक कि सरकार ने सरकार ने पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी बढ़ाकर बच्चों को भी नहीं बख्शा है।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!