बलरामपुर। पात्र युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब के गठन में नहीं दिया गया मौका। राजीव युवा मितान क्लब के गठन में गड़बड़ियों की शिकायत लेकर चंद्रगढ़ के युवा मंगलवार को काफी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह से मिलकर क्लब के गठन में की गई अनियमितताओं के संबंध में अपनी बात रखी और कहा की भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रथा जनप्रतिनिधि को अध्यक्ष बनाए जाने से हम सभी व्यथित हैं।
युवाओं ने ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह से अपनी बात रखते हुए कहा कि एक ही परिवार के व्यक्ति अध्यक्ष और सचिव बन गए हैं इसके अलावा ऐसे युवा साथी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जिसे इस बात की जानकारी भी नहीं है कि वह राजीव युवा मितान क्लब का कोषाध्यक्ष ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ में नियुक्त हुआ है। युवाओं की बात सुनकर वह उनकी समस्याओं से अवगत होकर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर से इस मामले में निराकरण का निवेदन किया है। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी ने इस मामले में सहायक ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी जीएन. सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है जिससे युवाओं को उम्मीद बढ़ी है कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को चंद्रगढ़ के राजीव युवा मितान क्लब में शामिल होने का मौका मिलेगा।