अंबिकापुर/ सेदम: बरसात के दिनों में भी स्कूली बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं आए दिन बच्चों को पीने के लिए व शौचालय के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है बच्चों की समस्या पर आवेदन देने के उपरांत भी ना जनप्रतिनिधि नाही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा शासनकाल में खोले गए केंद्रीय विद्यालय मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भटको बतौली को शासन- प्रशासन की अनदेखी का सामना करना पड़ रहे हैं। पिछले 8 वर्षों से डीएवी स्कूल का पुताई भी नहीं हुआ है और भवन भी जर्जर अवस्था में होने लगा है स्कूल परिसर में मौजूद शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास के छात्र छात्राओं को शौचालय हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहे हैं शौचालय में हैंड वॉश के लिए पाइप से पानी ही नहीं आ रहा है और शौचालय के ऊपर बना टंकी में पानी ही नहीं रहता है जबकि पेयजल के लिए घर से बोतल में पानी लेकर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं डीएवी स्कूल परिसर में बिजली आपूर्ति में कमी के कारण अभी प्रोजेक्टर, कंप्यूटर शिक्षा भी नहीं हो पा रहा है।
शासकीय योजनाओं से भी छात्र-छात्राएं वंचित
शासकीय योजना सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत छात्राओं को मिलने वाला साइकिल भी अभी तक नहीं मिले हैं जबकि छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है कई वर्षों से यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिले हैं।
यहां पदस्थ प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली के पावर कनेक्शन रूकावट होने से बोर मशीन से पानी की सप्लाई रुक जाती है और यहां छतिग्रस्त शौचालय पाइप के टूट जाने से टंकी में पानी नहीं जाने से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है राशि के अभाव में शीघ्र शौचालय का मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहे हैं इस संबंध में भटको में लगे शिविर में मरम्मत कार्य कराने हेतु यहां के अधीनस्थ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है