सूरजपुर: जिला सूरजपुर अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13-15 अगस्त 2022 को किया जायेगा जिसमे ध्वजारोहण किये जाने हेतु आदर्श ध्वज संहिता के नियमों के बारे में ग्राम पंचायतों में पाम्पलेट वितरण कर किया जा रहा है सभी से अपील किया जा रहा कि नियमों के तहत ही ध्वजारोहण करे।

ग्राम पंचायतों में पंपलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा व चौक चौराहा पर पाम्पलेट चिपका कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जिससे ध्वजारोहण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो सके चूंकि तिरंगे में हमारे पूर्वजों के सपने है उनका संघर्ष है बलिदान है हमारे वीर जवानों की गौरव गाथा है यह समय हमारे देश के गौरव का है हमारे गर्व का है और इसकी अनुमति सभी को हो इस प्रेरणा को जन जन तक पहुंचाने के धेय से ही जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।

सूरजपुर जनपद में बना सेल्फी जोन, सेल्फी लेने लोग उमड़े

सूरजपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के तहत महा उत्सव के रूप में मनाने के लिए सेल्फी जोन बनाया गया है जहां अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों में सेल्फी लेने भारी उत्साह के साथ लोग आ रहे हैं और अपनी स्वतंत्रता और आजादी का गौरव महसूस कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!