सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बुधवार को चौकी करंजी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरसुरा ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी की पुलिस ने ग्राम खरसुरा में घेराबंदी कर मंसूर अंसारी पिता महरूम अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी दतिमा चौकी करंजी को पकड़ा जिसके कब्जे से लेजेसिक इंजेक्शन 12 नग, एविल इंजेक्शन 12 नग व 5 नग सिरिंज जप्त की गई जिसकी बाजारू कीमत करीब 12 हजार रूपये है। मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी लव कुमार पांडेय, एएसआई मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, सुनील भारती, आरक्षक राजकुमार सिंह, इमरान खान, सत्य नारायण सिंह, मनोज सिंदार, नितेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश पाल व सैनिक प्रदीप गुप्ता सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!