सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।महाविद्यालय के महाविद्यालय कैम्पस में हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण रोपित किये। साथ ही इनके सुरक्षा तथा पर्यावरण स्वच्छता के लिए भी संकल्प लिए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार सतत रूप से किए जा रहे हैं ।और आगे भी पौधरोपण एवम स्वच्छता के तहत ग्रीन केंपस- क्लीन कैम्पस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। महाविद्यालय कैपस को ग्रीन केंपस क्लीन केंपस योजना के तहत विभिन्न फलदार, फूलदार ,औषधि एवं छायादार पौधे रोपित किये गए।रासेयो एवं इको क्लब के सहयोग से 50 पौधे रोपित किये। आम जनता तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता हैं पर्यावरण को शुद्ध रखना और पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन करना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है ।
समाजशास्त्र विभाग द्वारा 4 सेमेस्टर के विद्यार्थियों एवम विभागाध्यक्ष तथा डॉ एस के टोप्पो मुख्यातिथि के द्वारा पौधे रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया साथ ही बहुत ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग भी बढ़ गया है शासन के द्वारा निर्देशिका राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक द्वारा सिंगल प्लास्टिक यूज को बंद करने एवं खादी , कागज या जुट की थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य शाशिमा कुजुर ,आर एस भगत, डॉ सी टोप्पो, स्नेह लता खलखो ,डॉ जुगल किशोर कुजूर, डॉ प्रवीण कुमार, शीला खेस, सरिता देवी, धीरज कुमार मिश्रा , रामकिसुन टाइगर, सुशील नाग, आदेश गुप्ता , एफ़ आर भगत एवं स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल थे।