अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत् समस्त विकासखण्डों में मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से बूथ लेवल ऑफिसर, पटवारी एवं सुपरवाईजर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एस.पैकरा ने बताया की मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से बूथ लेवल ऑफिसर को यह बताया गया कि वोटर के पहचान की पुष्टि के लिए आधार नंबर लिए जाने हैं। इसके लिए शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। निर्धारित प्रपत्र-6बी फार्म को बीएलओ द्वारा भरा जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे, जो किसी मतदाता की सार्वजनिक पहचान को उजागर नहीं करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि यह मतदाताओं की इच्छा पर निर्भर रहेगा। यदि कोई मतदाता अपना आधार नहीं देता है तो मतदाता सूची से नाम नहीं कटेगा। फिर भी हमारा प्रयास रहेगा कि सरगुजा जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक हो।
नोडल अधिकरी (स्वीप) गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों की सुविधा के लिए कुछ प्रपत्रों में भी बदलाव किये गये हैं। नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 06, नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 07 निर्धारित है। जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र को संलग्न किया जाना है, उनके नाम में संशोधन के लिए फॉर्म 08 भरा जावेगा, फॉर्म 08 में 04 सुविधा एक साथ उपलब्ध होगी। बैठक में आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने का अभियान चलाने के विषय पर विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि वोटर कार्ड अब आधार से लिंक होगा। इस काम की शुरुआत एक अगस्त से जिले में हो गई है। आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिये हितग्राहियों को आधार संख्या का सूचना पत्र प्रारूप-6(ख) जमा करने की जानकारी प्रदान की जावेगी। इसे वोटर हेल्पलाइन एप एवं अटैच पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन के साथ निर्वाचन अभिकर्ता को ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है। स्वीप प्लान कमेटी सरगुजा ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करायें।