रायपुर: छत्तीसगढ़ की सीनियर आईएएस अधिकारी एम गीता अब हमारे बीच नहीं रहीं। दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि आईएएस एम गीता पिछले करीब ढाई महीने से दिल्ली के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। बीते 27 मई को गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह कोमा में थीं।
डॉक्टर्स के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी की समस्या थी। वहीं उन्हें एक के बाद एक 13 स्ट्रोक आए थे, जिससे उनकी तबीयत काफी बिगड़ी थी।
1997 बैच की आईएएस अधिकारी एम गीता छत्तीसगढ़ शासन में कृषि विभाग की सचिव थीं। बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में उन्हें भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर पोस्टिंग मिली थी।
गौरतलब है कि दिल्ली में वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं और वहां बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. गीता किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। बता दें कि डॉ एम गीता छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेंवाएं दे चुकी हैं।