बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नक्सल अप्स प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश में गुरुवार को परिवहन एवं यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी एस. एल. लकरा एवं यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू एवं समस्त यातायात टीम के द्वारा रामानुजगंज में न्यू एरा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर ,साईं बाबा पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, चाइल्ड एजुकेशन स्कूल के कुल 12 बसों को सुप्रीम कोर्ट के 16 बिंदुओं की दिशा निर्देश में चेकिंग किया गया चेकिंग में छोटी मोटी कमी पाए जाने पर उन्हें दूर करने का हिदायत दिया गया तथा स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाये तथा 1 बस का फिटनेस एवं ड्राइवर का लाइसेंस नहीं होना पाए जाने पर 3 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!