जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर के कई गांव ऐसे हैं जहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं। ग्रामीणों की समस्या सुनने कोई जिम्मेदार अधिकारी गांव नहीं पहुंचता है। ऐसे ही एक गांव की बदहाल कच्ची सड़क की तस्वीर सामने आई है। जिसमें बारिश के समय कच्ची सड़क कीचड़ और दलदल का रूप ले लिया है। इस सड़क से ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। अधिकारियों से सड़क बनाने मांग की, लेकिन उन्होंने सुनी नहीं। अब ग्रामीणों ने उसी दलदली सड़क पर धान रोपाई कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किए हैं।

दरअसल, यह मामला बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत उलनार के तारागुड़ा पारा का है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि, लंबे समय से पक्की सड़क बनाने की मांग जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कर रहे थे। इसके बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इस सड़क को यूं ही जिम्मेदारों ने छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले बस्तर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके चलते सड़क की स्थिति दलदल नुमा हो गई। कच्ची सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई। इसी दलदली सड़क से हरदिन सैकड़ों ग्रामीण समेत स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं। जिन्हें काफी परेशानी होती है।

यही कारण है कि गांव के सभी ग्रामीण एकजुट होकर खेत से धान लाए और फिर सभी मिलकर दलदली सड़क में रोपाई कर दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही वीडियो बनाया। वीडियो में उन्होंने बताया कि, यह गांव का वही इलाका है जहां से पहले कच्ची सड़क गुजरी थी और अब यह खेत में तब्दील हो चुका है। यहां से आना-जाना मत करें। ग्रामीणों ने वीडियो को सोशल मीडिया में भी वायरल किया है। जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के पास भी भेजा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!