भोपाल: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिससे 7 बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल बच्चों की हालत स्थिर है.
जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 20 ई 6395 में करीब 25 बच्चे सवार थे. ये बस ब्लेसिंग किड्स स्कूल की बस है. आज सुबह जब बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. घटना अधारताल थाने के खजरी खिरिया के पास हुआ है.
बस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. अभी तक की जानकारी के अनुसार बस में स्पीड गवर्नमेंट लॉक भी नहीं लगा हुआ है. बस की फिटनेस और कागजों की जांच चल रही है. स्कूल ने बस किराए पर लेकर रखा था, जो कि किसी जायसवाल ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही हैबस के ड्राइवर का कहना है कि उसके सामने से एक साइकिल सवार गुजर रहा था. जिसको बचाने के लिए उसने अचानक ब्रेक मारा और बस पलट गई. हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस बस के दस्तावेजों की भी जांच कर रही है.