बलरामपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने जिला चिकित्सालय बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी लेते हुए ब्लड कलेक्शन कक्ष, प्रयोगशाला, दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस यूनिट, हमर लैब, गहन शिशु चिकित्सा कक्ष का अवलोकन किया, तथा अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों से चर्चा की।
डॉ प्रीतम राम ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाओं का भण्डारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक गणपत नायक, अस्पताल अधीक्षक आर.के.त्रिपाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एच.एस. मिश्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. सुबोध सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।