कोरबा: कटघोरा अनुविभाग में फर्जी जाती प्रमाण पत्र के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सामान्य प्रशासन के अवर सचिव ने तत्कालीन एसडीएम को नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा हैं।

बता दें कि अन्य प्रांतों से आकर कोरबा में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी, मुआवजा और आदिवासियों की जमीन खरीद बिक्री कर सरकार को चूना लगाने वालों पर छत्तीसगढ़ीहा क्रांति सेना ने आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिला स्तर पर गठित जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति ने जाति को फर्जी होने की पुष्टि की थीं।
आदिवासियों के नाम पर बनी फर्जी प्रमाण पत्र का तो खुलासा हुआ , पर प्रमाण पत्र बनाने वाले तत्कालीन एसडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर पर कार्यवाही नही हुई । इस पर छत्तीसगढ़ीहा क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। शिकायत पर के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशसान विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटिना लकड़ा ने राजनांदगांव कलेक्टर को पत्र लिखकर वर्तमान में राजनांदगांव जिला सीईओ के पद पर पदस्थ गजेंद्र सिंह ठाकुर से 15 दिवस के भीतर स्पष्टिकरण मांगा है।

छत्तीसगड़ीहा क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी ने बताया कि तात्कालिक अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा गजेंद्र सिंह ठाकुर के विरूद्ध नियम विरुद्ध अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र बनाने के संबंध में मुख्य सचिव को शिकायत किया गया था,जिस संबंध में अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गजेंद्र सिंह ठाकुर वर्तमान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजनांदगांव को 15 दिवस के भीतर दिए गए उक्त शिकायत पर कलेक्टर कोरबा के माध्यम से जवाब मांगा गया है और समय सीमा पर जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने हेतु सूचित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!