बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर डीएवी एमपीएस, पतरातु में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कुंती नेताम (ए.एन.एम.) की निगरानी में नि:शुल्क रूप से 1 से 19 साल के सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई गई। बच्चों ने भी दवा का सेवन करके अपने सेहत संबंधी जागरुकता का परिचय दिया।
ज्ञातव्य हो कि कृमि संक्रमण से बच्चों और किशोर-किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट बनी रहती है। इसकी वजह से सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा सहित समस्त शिक्षकों की महत्वपूर्ण उपस्थिति बनी रही।