मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में गौ हत्या करते हुए एक परिवार को पकड़ा गया है। पुलिस ने 3 आरोपी खुर्शीद, शहाना और रिजवाना को हिरासत में ले लिया है, वहीं बेटा अशरफ फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर थाने के बाहर पहुंचकर स्थानीय लोग घटना का जमकर विरोध कर रहे हैं
पुलिस ने आरोपियों के पास से गाय का सिर, चारों पैर और दूसरे अंगों को जब्त कर लिया है। मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि, मुस्लिम कब्रिस्तान मोहल्ले के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला परिवार जिस हथियार से गाय को काट रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। इधर गौ रक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू संगठन ने घटना के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरोपी परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है। ये परिवार पिछले 2-3 सालों से यहां रह रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि ये लोग हमेशा कहीं-न-कहीं से गाय लेकर आते थे। उसे घर के बाहर 2-3 दिनों तक बांधकर रखते थे, लेकिन उसके बाद गाय का कुछ पता नहीं चलता था। अभी 2 दिन पहले भी एक गाय ये लोग लेकर आए थे, लेकिन आज सुबह से ही वो दिखाई नहीं दे रही थी।
वहीं थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी गाय गुम हो गई थी, वो उसे ढूंढते-ढूंढते वार्ड नंबर 4 में गया था। वहां पास में ही एक नाला है, कई बार मवेशी वहां चरने के लिए चले जाते हैं, इसलिए वो वहां अपनी गाय को देखने के लिए गया था, लेकिन वहां एक परिवार उन्हें गाय काटते हुए दिखाई दे गया। उसने तुरंत थाने में सूचना दी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और गोकशी करते हुए परिवार के 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। गाय के अंगों को जब्त कर धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है।