अम्बिकापुर: मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टर और सीईओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने जिले के सभी विकासखंडों में रीपा के तहत 2-2 गोठान चिन्हांकित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि रीपा गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक विकासखंड में 2-2 रीपा गोठान चिन्हांकित किया जायेगा। प्रत्येक गोठान के लिए कम से कम 3 एकड़ जगह का चिन्हांकन किया जाएगा। रीपा गोठान में आजीविका संवर्धन के कार्य किये जायेंगे। ऐसे गोठानां में स्थानीय युवाओं और स्व सहायता समूहों को प्राथमिकता दिया जाएगा और निजी उद्यमियों को भी स्थान प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने रीपा के तहत शुरू किए जाने वाले गोठान में सलाहकार की सेवाएं तथा उद्यमियों के कार्य सहित गोठान के लिए आवंटित किए जाने वाले राशि एवं समिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, उप संचालक कृषि एम.आर. भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!