सूरजपुर: जिले के स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.आर.एस. सिंह द्वारा जिले में निरंतर स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर संस्थाओं में हो रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। इस तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलपुर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाइयों एवं जाँच सुविधा के बारे में जायजा लिया, साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया की वर्तमान में वर्षा ऋतु में होने वाले बीमारी जैसे- उल्टी ,दस्त, मलेरिया इत्यादि प्रकोप को ध्यान में रखते हुये आवश्यक औषधियों का भण्डारण कर लिया जाये, एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर वहाँ के प्रभारी को ओ.पी.डी. की संख्या एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जो भी मरीज उपचार हेतु आते है, उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जावे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!