सूरजपुर: छग कोषालय संहिता के सहायक नियम -39 में निहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर इफ़्फत आरा ने जिला कोषालय सूरजपुर के स्ट्रांग रूम में रखे अदालती मुद्राक, गैर अदालती मुद्रांक, कोर्ट फी कॉपिंग टिकट, नोटेरियल टिकट, रेवेन्यु टिकट, स्पेशल अधेशिव्ह स्टम्प तथा बहुमूल्य सामाग्रियों के पैकेट्स का बारिकी से निरीक्षण किया एव पैकेट्स का सत्यापन कोषालय में संधारित पंजीयों से किया ।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्य प्रणाली के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी अनिल बारी से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इसके अतिरिक्त अग्नि सुरक्षा कि दृष्टि से कोशालायीन अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगर सेनानी से अग्निशामक यंत्र चलाने के लिये प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवि सिंह एवं समस्त कोषालय कर्मचारी उपस्थित रहे।