धमतरी: सोनेवारा सरपंच पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपित पंच ओमप्रकाश निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को मगरलोड ब्लाक के ग्राम सोनेवारा के सरपंच विद्याचरण नेताम 36 वर्ष पर उसी गांव के पंच ओमप्रकाश उर्फ मजनू निषाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका धमतरी के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि विद्याचरण नेताम का दो वर्ष पूर्व गांव की महिला पंच के साथ अवैध प्रेम संबंध था जो ओमप्रकाश की रिश्तेदार थी। इसकी जानकारी स्वजनों व ग्रामीणजनों को होने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम में बैठक कर समझाईश दी गई। ओमप्रकाश निषाद के स्वजनों से संपर्क नहीं करने की हिदायत देकर मामला शांत कराया गया था।
ओमप्रकाश निषाद इसके बाद से स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा था। अंदर ही अंदर सरपंच विद्याचरण रंजीश रखता था। 23 सितंबर की शाम घर के आसपास सरपंच को टहलते देखकर उसे शंका हुई। जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से सरपंच विद्याचारण नेताम पर पीछे हमला कर दिया। 25 सितंबर को आरोपित ओमप्रकाश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।