बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से छूटने व रवाना होने वाली 50 ट्रेनें एक अक्टूबर से अलग-अलग स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचकर रवाना होंगी। रेलवे का दावा है कि इस परिवर्तन से ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी। इसका सीधा लाभ यात्रियों का मिलेगा।

हर साल एक अक्टूबर को ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया जा है। हालांकि पहले एक जुलाई को ट्रेनों का समय बदलता था। पर कुछ सालों से रेलवे ने समय में बदलाव करने की तिथि बदल दी है। जिन ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों में आगमन व प्रस्थान का समय बदल रहा है, उनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं। परिचालन समय कुछ प्रमुख स्टेशनों में ही बदला गया है। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय पहले की तरह ही रहेगा।

इन ट्रेनों का बदलेगा का परिचालन समय

18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस रायपुर 08:00 07:20

18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर 10:20 09:20

18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस कोरबा 12:15 11:15

18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस चांपा 10:21 10:11

18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस रायगढ़ 11:39 11:29

20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रायगढ़ 01:31 01:36

12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रायगढ़ 23:00 22:55

13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर 09:50 09:55

13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस चांपा 10:43 10:52

13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रायगढ़ 12:06 12:10

22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस चांपा 09:28 09:32

18110 इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस चांपा 09:28 09:36

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस चांपा 19:45 19:50

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रायगढ़ 21:10 21:15

15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पेंड्रारोड 03:42 03:41

22910 पुरी-वल्साड एक्सप्रेस पेंड्रारोड 13:08 13:10

08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल रायगढ़ 18:45 18:10

08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल चांपा 20:32 19:57

08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल बिलासपुर 21:50 21:15

08734 बिलासपुर-कोरबा स्पेशल बिलासपुर 09:15 09:35

08728 रायपुर-बिलासपुर स्पेशल बिलासपुर 09:15 09:25

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!