बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले भर के समस्त राजीव गांधी 481 क्लबों के तहत छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया। गुरुवार से शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कुल 14 विधाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग किया। जिसमें खिलाड़ियों को विभिन्न वर्गो में उम्र के अनुसार 0 से 18 वर्ष, 18 से 40, एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरुषो ने प्रतिभाग किया। गुरुवार से प्रारंभ हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे खिलाड़ी खेलो में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा जिले में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का प्रारंभ नगरीय निकाय क्षेत्र बलरामपुर के हाईस्कूल मैदान में विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव भी उपस्थित रही। बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम ने लोगो से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए सभी उम्र के महिला व पुरुषो को आमंत्रित किया है व भाग लेकर प्रदेश स्तर में बलरामपुर का नाम अग्रणी रहे ऐसे अपेक्षा व अपनी शुभकामनाएं भी दीं। गुरुवार को हुए खेलो में जिले के समस्त विकासखण्ड व नगरीय क्षेत्रों में समाचार लिखे जाने तक खेलों का आयोजन चल रहा।