बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वयोवृद्ध दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में जिला स्तरीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह (गैर संचारी रोग विशेषज्ञ), डॉ. रविशंकर भगत एमडी मेडिसीन, डॉ. विपिन सिंह चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रंजना दान खाखा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. अलक अनुरागी मिंज चिकित्सा अधिकारी, प्रभुराम साहू नेत्र सहायक के द्वारा जिले के 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के महिला-पुरूषों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर आवश्यक दवाइयां एवं उपकरण जैसे 180 वाकिंग स्टीक, 80 ट्राईपोट स्टीक, 30 नीकेप, 30 रिस्ट बैंड, 60 एलएस बेल्ट का वितरण किया गया एवं इस संबंध में व्यवहार में लाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं परामर्श दिया गया। इस शिविर में लगभग 500 बुजुर्ग (महिला/पुरुष) स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किये।