डेस्क: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 हमेशा से ही लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखती आई है. मस्कुलाइन बाइक के तौर पर फेमस बुलेट को लेकर हर उम्र के लोगों में क्रेज रहता है. हालांकि मोटरसाइकिल की कीमत के चलते कई बार लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं लेकिन अब कंपनी एक ऐसी फाइनेंस स्कीम लेकर आई है जिसके बाद हर बाइक लवर इसे खरीदने की अपनी इच्छा को पूरी कर सकेगा.

अब आप मात्र 96 रुपये प्रतिदिन की ईएमआई के साथ अपने घर ला सकते हैं. इस पर फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध है. इस बाइक को खरीदते समय आपको डाउन पेमेंट के रूप में कुछ पैसे देने होंगे.

कितनी है कीमत

क्रूजर बाइक सेगमेंट की जब बात आती है तो लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नाम लेते हैं. बुलेट की 1,63,338 रुपये से होती है. अगर ऑन रोड प्राइस की बात करें तो इसे खरीदने में कुल 1,87,842 रुपये लग जाते हैं.

ये है फाइनेंस प्लान

1,87,842 रुपये की इस बाइक को मात्र 93 रुपये प्रतिदिन ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को के लिए आपको 51 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. डाउन पेमेंट करने के बाद आप लोन के लिए बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इस बाइक को खरीदने पर बैंक आपको 1,87,842 रुपये तक का लोन देगा. महीने में आपको 2887 रुपये ईएमआई देने होंगे. अगर इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो यह 96.23 रुपये होता है. बैंक को 9.7 % बैंक को वार्षिक दर के रूप में ब्याज देना होगा.

इंजन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक दमदार इंजन के कारण युवाओं के बीच पॉपुलर है. इसमें 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. 346 सीसी का ये इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में फ्रंट व्हील डिस्क और रियर व्हील ड्रम ब्रेक के साथ आता है. . इसके अलावा बाइक में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है. यह बाइक 37 kmpl का माइलेज देती है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!