अम्बिकापुर: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दरिमा व करजी में देवगुड़ी निर्माण की घोषणा अब साकार हो गया है। दोनों स्थानों पर बहुत सुंदर देवगुड़ी बनकर तैयार हो गया है। देवगुड़ी बन जाने से बरसात व गर्मी के दिनों में पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान में असुविधा नहीं होगी।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के नेतृत्व में देवगुड़ी निर्माण जनपद पंचायत के द्वारा कोई गया है। प्रत्येक देवगुड़ी का निर्माण करीब 5 लाख रुपये से किया गया है जिसमें 1.50 लाख पंचायत तथा 3.50 लाख डीएमएफ से स्वीकृत हुआ है। देव स्थल के निर्माण के साथ ही पक्का फ़र्ज़ में बड़ा शेड बनाया गया है जिसमें काफी लोग बैठ सकते है। लगभग हर गांव में देवगुड़ी होता है जहां त्यौहार या खास तिथि में गांव के बैगा एवं ग्रामीणों के द्वारा पूजा किया जाता है। गांव में पारंपरिक देवगुड़ी लकड़ी एवं खपरैल से किया जाता है जो बहुत छोटा होता है एवं बरसात के मौसम में दिक्कत होती है। अब नया देवगुड़ी बनने से दिक्कत नहीं होगी।