बलरामपुर: प्रतिवर्ष की भांति 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में भारतीय गणतंत्र में शहीद हुए जवानों के सम्मान में प्रातः 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद हुए जवानों के स्मृति में पुलिस लाईन ग्राउण्ड में निर्मित शहीद स्मारक का सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने लोकार्पण किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा देश में अपने कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए 264 जवानों के नामों का वाचन किया तथा रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर की अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। ज्ञात है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें 10 पुलिस अधिकारी शहीद हो गये थे तथा 07 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, इसी के बाद से ही प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दी कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, सहित अधिकारी-कर्मचारियों, शहीद जवानों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व पुलिस के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। जिसके बाद विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।