सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत आज जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र गणेशपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली । उन्होंने समिति प्रबंधक एवं अधिकारियों को धान खरीदी के कार्य को त्रुटि रहित ढंग से सम्पन्न करने तथा धान बिक्री हेतु आने वाले किसानों के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था, शौचालय आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान किसानों की संख्या, धान खरीदी, टोकन, रकबा, संयुक्त खातेदारों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, फेंसिंग, चबूतरा, डनेज, विद्युत व्यवस्था, सीसी टी.वी., पेयजल तथा किसान विश्राम गृह की व्यवस्था कराने के साथ-साथ पर्याप्त तारपोलिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन हेतु बारदाना, नवीन बारदाना, मिलर के पुराने बारदाने, स्टैंसिल, रजिस्टर की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए प्राथमिकता के साथ धान खरीदी के दौरान लघु एवं सीमांत कृषकों के रोस्टर वार धान खरीदी करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने टोकन जारी करने से धान खरीदी तक सभी समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ तौल पत्रक की प्रति किसान को भी देने के निर्देश दिये है। उन्होंने धान खरीदी के लिए बनाए गए टोकन तुंहर हाथ का बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित करने निर्देशित किया। उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उपार्जन केंद्र में समर्थन मूल्य, कॉल सेंटर, मजिस्ट्रेट, फायर ब्रिगेड, पुलिस थाना तथा कंट्रोल रूम के नंबर आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है।