जगदलपुर: चिंगपाल गांव की एक घटना में गांव के युवक ने गांव के ही एक ग्रामीण पर पेट्रोल छिड़क की धक्का मुक्की जिससे वह पास जल रही आग में गिर पड़ा और जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार अपनी दुकान के सामने दो युवकों में कहासुनी हो रही थी उनके द्वारा अपशब्द व अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर मना करने से क्रोधित युवक ने दूसरे पर पेट्रोल छिड़क उससे धक्कामुक्की करने लगा जिससे दूसरा युवक पास जल रही आग में जा गिरा और बुरी तरह झुलस गया ।उसकी चीख पुकार सुन आसपास खड़े ग्रामीणों ने उसे बचाया और तत्काल मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया । घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस मामले में क्राइम एडीशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में घायल ग्रामीण 40 प्रतिशत तक जल चुका है और डॉक्टरों की निगरानी में बेहतर इलाज शुरू कर दिया है ।आरोपी के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।
आपसी विवाद के चलते युवक ने दूसरे पर पेट्रोल डाल कर की धक्का मुक्की जिससे पास जल रही आग में गिरने से उसकी लपटों में घिरकर युवक झुलसा ।