सूरजपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर में पाँच दिवसीय जोन स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पारस नाथ राजवाड़े विधायक भटगाँव व संसदीय सचिव कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के कर कमलों द्वारा किया गया।

शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर के प्राचार्य एन.के.बुआड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट, बैडमिंटन, हैंडबाल शामिल है। इसमें बिलासपुर जोन के दस तकनीकी महाविद्यालय भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में वेटनरी पॉलीटेक्निक सूरजपुर के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश संस्था के खेलकूद प्रभारी श्री अवधेश सिंह एवं समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिकेट मैच किरोडीमल शासकीय पॉलीटेक्निक रायगढ़ एवं विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर के मध्य मुख्य अतिथि के उपस्थिति में आरंभ हुआ। जिसमें अम्बिकापुर की टीम विजेता रही साथ ही शा.पॉ. सूरजपुर तथा शा. पो. कोरिया के बीच हुए मैच में शा.पो. कोरिया की टीम एवं शा. पॉ. अम्बिकापुर व शा.पॉ, जॉजगीर के बीच हुये मैच में अम्बिकापुर की टीम विजयी रही। तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्वायज (सिंगल) में शा.पा. सूरजपुर, शा.प. रायगढ़, शा.पॉ. अम्बिकापुर, बिलासपुर की टीम, ब्वायज (डबल्स) में बिलासपुर, शा.पॉ. सूरजपुर, शा.प. अम्बिकापुर. शा.पा. रायगढ़ की टीम गर्ल्स (सिंगल) में शा.प. अधिकापुर बिलासपुर, अम्बिकापुर बिलासपुर की टीम गर्ल्स (डबल्स) में बिलासपुर, शा. पो. अम्बिकापुर, बिलासपुर की टीम विजयी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!