सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दूरदर्शी दृष्टिकोण को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करते हुए छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक का बलॉक स्तरीय आयोजन 5 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रेमनगर के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रागण में आयोजित किया गया। जिसमें 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से उपर सभी महिला पुरूष के लिए खुली स्पर्धा का आयोजन हुआ।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डण्डा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, रस्सा-कस्सी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी तथा गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता उपविजेता सकल विधा में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त 670 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस्माईल खान सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी एंव सदस्य अल्प संख्यक आयोग थे। जिनके द्वारा मुख्यमंत्री के इच्छा छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक के उद्देष्य पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा आगे बताया गया अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कला को सामने लाने हेतु हमारे मुख्यमंत्री जी सदैव दृढ़संकल्पित हैं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में परमेश्वर यादव जिला संयोजक छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक सूरजपुर, सिंगारो बाई अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, तुलसी यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, सावित्री सिंह, करियाम, जनपद सदस्य धनंजय जायसवाल, जनपद सी.ई.ओ निलेष कुमार सोनी, बी.ई.ओ आलोक कुमार सिंह खेल प्रभारी एंव खेल शिक्षक केवलापति साहू, बिफईया संरपंच संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, हरि बैगा उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!