![Picsart_22-11-14_17-53-25-408.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/11/Picsart_22-11-14_17-53-25-408.jpg?resize=440%2C440&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बलरामपुर: समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेश शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) हेतु जिले के 6 विकासखण्डों के लिए एक-एक पद स्पेशल एजुकेटर के कुल 6 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गये थे, तथा प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, उक्त सूची में अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अंतिम सूची का अवलोकन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले तथा जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के वेबसाइट एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।