सूरजपुर: अध्यक्ष जिला स्तरीय गौठान समिति बिहारी लाल कुलदीप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गौठान स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आहुत की गई थी। सभापति ने उक्त बैठक में गौठान में पैरादान को प्रोत्सहित करने हेतु तत्काल गौठान समितिओं के बैठक आयोजित करने एवं अधिक से अधिक कृषको को पैरादान हेतु प्रोत्सहित करने के निर्देष संबंधित विभाग के कर्मचारीयों को दिया गये। बाड़ी विकास से प्राप्त उत्पाद जैसे सब्जीयों आदि की सप्लाई, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों में की जा रही है। सभापति महोदय द्वारा अधिक से अधिक संस्थाओं को लिक्ड करने के निर्देष उद्यान विभाग को दिया गया ।
रिपा अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड के 02 गौठानों में लेयर यूनिट नेचुरल पेंट, पेपर कप, मिठाई डब्बा, बकरी पालन, बाटल निर्माण आदि गतिविधि संचालित करने की योजना बनाई गई है। उक्त बैठक में बिहारी लाल कुलदीप ने सभापति की भूमिका निभायी तो वही महेष्वर पैकरा एवं अनिता चेरवा जिला पंचायत सदस्य द्वय भी उपस्थित रही।
इस बैठक में डॉ. नरेन्द्र सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सूरजपुर, डी.के. पैकरा, ए.डी.ए. कृषि विभाग, डॉ. ज्योत्सना मिश्रा, सहायक संचालक उद्यान, क्रेडा विभाग से सुजीत श्रीवास्तव एवं सुधाकर बिसेन ए.एफ.ओ. मत्सय विभाग से उपस्थित रहे।